घाटशिला, जुलाई 31 -- डुमरिया। झामुमो प्रखंड समिति की बैठक छोलागोड़ा स्थित विधायक कार्यालय में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में हर पंचायत से सिंचाई के लिए चेक डैम एवं नाला निर्माण के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन किया गया। प्रत्येक पंचायत से दो-दो चेक डैम और नाला निर्माण को ले कार्यकर्ताओं से चयनित स्थलों की सूची बनाई गई। इस दौरान झामुमो नेताओ ने बताया कि विधायक संजीव सरदार के निर्देश पर सूची तैयार कर सौंपी जाएगी तथा प्रखंड क्षेत्र में छूटे गांव में विद्युतिकरण का कार्य जल्द ही प्रारंभ होने होगी। 15 अगस्त के उपरांत क्षेत्र में संजीव सरदार द्वारा शिलान्यास की जायेगी। मौके पर शंकर चन्द्र हेम्ब्रम, जयपाल सिंह मुर्मू, चैतान मुर्मू, भगत बास्के, भगत हांसदा, मनोज मुर्मू, रामदास हेम्ब्रम, काजमान सिंह सरदार, ...