गोड्डा, जून 30 -- हूल दिवस के अवसर पर झामुमो प्रखंड समिति ने स्थानीय मेला मैदान में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत कर उन्हें पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने की। कार्यक्रम स्थल से एक शोभायात्रा निकाली गई, जो झारखंड के वीर सपूत सिद्धू, कान्हू, चांद, भैरव, बिरसा मुंडा, तिलकामांझी, तथा वीरांगना फूलो- झानो अमर रहे के नारे लगाते हुए स्थानीय बाजार बाराहाट ईशीपुर होते हुए पिरोजपुर चौंक स्थित अमर शहीद सिद्धू कान्हू प्रतिमा स्थल पर पहुंचा। जहां राम बाबा मंजू मरांडी एवं हड़ना किस्कू ने आदिवासी रीति रिवाज से पूजा पाठ कराया । उपस्थित सभी पार्टी नेताओं ने उन्हें दिल से याद किया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र उरांव, 20 सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, जिला संयुक्त सचिव गुलज़ारीलाल ...