धनबाद, दिसम्बर 11 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। झामुमो धनबाद महानगर सचिव रामू मंडल ने बुधवार को सेल की सहयोगी कंपनी केटीएमपीएल पर टासरा प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्यरत दैनिक मजदूरों के शोषण का आरोप लगाते हुए एसडीएम धनबाद को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी तथा अन्य वैधानिक लाभ तत्काल उपलब्ध कराने, श्रम सुरक्षा मानक का अनुपालन करने, गोशाला टासरा मार्ग पर आम लोगों की सुरक्षा के लिए दिन में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने, सेल प्रबंधन द्वारा वैकल्पिक परिवहन मार्ग का निर्माण करने, श्रमिक उत्पीड़न की शिकायत की जांच के लिए स्वतंत्र जांच समिति गठित करने की मांग शामिल है। रामू मंडल ने कहा है कि मजदूरों का शोषण कर कोई भी कंपनी झारखंड का विकास नहीं कर सकती है। पत्र में चेतावनी दी गई है कि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करत...