बोकारो, मई 9 -- सरना धर्म कोड आदिवासी धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर 9 मई को घोषित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को देश की वर्तमान परिस्थिति और हालात के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने बताया झामुमो पार्टी सदैव देशहित को सर्वोपरी मानती है। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में की गई कार्रवाई सराहनीय है। हर भारतवासी के मन में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आक्रोश था। झामुमो पार्टी आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार व भारतीय सेना की इस करवाई के साथ है। श्री यादव ने कहा आदिवासी सरना धर्म कोड राज्य के एक बड़ी आबादी के आस्था और अस्मिता का प्रतीक है। दशकों से इसको लेकर राज्य के लोग संघर्षरत है। देश के मौजूदा स्थिति को देखते हुए पार्टी ने...