घाटशिला, नवम्बर 8 -- घाटशिला, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि झामुमो ने आदिवासियों को सिर्फ ठगा है, झूठे वायदों के सहारे सत्ता को हथियाया है। आदिवासियों की जमीन छीनी और फिर दावा किया कि आदिवासियों का हितैषी है। जनता को धोखा देना बंद करें। शुक्रवार को धालभूमगढ़ प्रखंड के मोहलीशोल में एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही झारखंड के असली हित की बात करती है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि ओलचिकि लिपि को आठवीं अनुसूची में स्थान दिलाने का श्रेय भी भाजपा सरकार को ही जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झामुमो सरकार ने न तो रोजगार दिया, न ही विकास किया। राज्य की सड़कों से लेकर अस्पतालों तक बदहाली का आलम है। वहीं, भाजपा का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास है। ...