चाईबासा, नवम्बर 16 -- चाईबासा। घाटशिला में पार्टी की प्रचंड जीत की खुशी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चाईबासा तांबो चौक में लगभग दो घंटे तक जोरदार आतिशबाजी कर एवं लोगों के बीच लड्डू का वितरण कर विजयोत्सव मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने इस प्रचंड जीत के लिए घाटशिला के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि घाटशिला उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा नेताओं ने चाईबासा में तथाकथित सामाजिक संघटनों को आगे कर नो एंट्री का आंदोलन प्लांट किया था लेकिन घाटशिला के जागरूक मतदाताओं ने भाजपा के मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है। घाटशिला उपचुनाव संपन्न होते ही नो एंट्री का मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...