धनबाद, दिसम्बर 9 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद महानगर और सिंदरी नगर समिति ने अदानी एसीसी सीमेंट प्रबंधन को सोमवार को एक मांग पत्र सौंपा। मांगों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार में प्राथमिकता, कार्यरत श्रमिकों को सभी वैधानिक श्रम अधिकार प्रदान करने, रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता, न्यूनतम वेतन और बकाया का शीघ्र भुगतान, ईपीएफ, ईएसआईसी, बोनस, मासिक अवकाश, सुरक्षा उपकरण सहित अन्य प्रदत्त सुविधाओं का अनुपालन करना शामिल है। मोर्चा ने 10 दिनों के भीतर सकारात्मक कारवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। मौके पर झामुमो के महानगर सचिव रामू मंडल, नगर उपाध्यक्ष जगदीश हांसदा, सचिव शिवलाल मुर्मू, नाजू सिंह, विश्वजीत गोरांई, सुनील महतो, आनंद मंडल, सुमन सिंह, राजेंद्र हेंब्रम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...