घाटशिला, सितम्बर 16 -- डुमरिया। डुमरिया झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन के नेतृत्व में सोमवार को झामुमो नेता सोमेश सोरेन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मिर्जा सोरेन ने बताया कि झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री के असमय मौत होने की स्थिति में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव में झामुमो की ओर से दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है, जिसे हम स्वागत करते है, इस उप चुनाव में झामुमो प्रखंड कमेटी भी सोमेश सोरेन के चुनाव जिताने में पूरी मदद करेगी। मौके पर मुसाबनी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सोमाय सोरेन, पालु माझी, संजीवन पातर, सरकार किस्कू, सुशील कुमार मुर्मू समेत अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...