रांची, अप्रैल 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झामुमो के कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री रहे जगरनाथ महतो की रविवार को दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। पार्टी के कई नेताओं ने पू्र्व मंत्री को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड के जन-जन तथा झारखंडी अस्मिता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महान आंदोलनकारी दादा स्वर्गीय टाइगर जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। जगरनाथ महतो को याद करने वालों में मंत्री दीपक बिरुआ, हफीजुल हसन सरीके नेता शामिल थे। दीपक बिरुआ ने कहा है कि टाइटर दादा सदा ही सभी के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। इससे पहले पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की दूसरी पुण्यतिथि पर शनिवार शाम को बोकारो जिले में सिंगारी मोड़ बीएड कॉलेज से समाधि स्थल तक कैंडल मार्च निकाला गया था। इसमें जगरनाथ महतो की पत्नी एवं पू...