जामताड़ा, अगस्त 29 -- झामुमो नेता सह झारखंड आंदोलनकारी के निधन से कार्यकर्ताओं में शोक नाला, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जसपुर निवासी झामुमो नेता सह झारखंड आंदोलनकारी शिवधन हांसदा (65) का गुरुवार को निधन हो गया। पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। प्रखंड क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, प्रखंड सचिव बासुदेव हांसदा, मीडिया प्रभारी गया प्रसाद मिर्धा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मृतक के जसपुर स्थित आवास पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाते हुए शोक संवेदना प्रकट की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य ने कहा कि हम सभी उनके संघर्ष और योगदान को कभी नहीं भूल पाएंगे। कहा कि शिवधन ने सांगठनिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...