बोकारो, मार्च 3 -- नावाडीह। नावाडीह प्रखंड के परसबनी पंचायत से दो बार मुखिया रहे तथा झामुमो नेता रामपुकार प्रसाद महतो ने रविवार को जिला संजोयक मंडली के प्रमुख रतनलाल मांझी एवं वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम को पत्र लिखकर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया। जिक्र किया कि 1983 में जून में पार्टी से जुड़ा। छात्र जीवन काल से जुड़कर समर्पित भाव के साथ-साथ पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राज्य अलग के आंदोलन में मेरा अहम योगदान रहा था। आगे भविष्य में किसी भी राजनीतिक पार्टी में काम नहीं करूंगा, सिर्फ झामुमो का वोटर बनकर रहूंगा। वहीं इस संबंध में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम ने कहा कि रामपुकार प्रसाद महतो प्रखंड के पार्टी के एक बड़े एवं ईमानदार नेता हैं। अभी तक उनका इस्तीफा से संबंधित कोई पत्र मुझे नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...