गढ़वा, मई 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता रामनाथ तुरी के निधन पर शनिवार को पार्टी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। रामनाथ लंबे समय से जिले की राजनीति में सक्रिय थे। वह पार्टी के मजबूत स्तंभ के साथ समाज के सशक्त नेता माने जाते थे। वह चिनिया पंचायत के मुखिया पद पर भी आसीन रह चुके थे। शोकसभा की अध्यक्षता झामुमो के जिलाध्यक्ष शुभ राम ने की। उन्होंने कहा कि रामनाथ का जीवन संघर्षों और समाजसेवा से भरा हुआ था। वह झारखंड आंदोलन के एक मजबूत स्तंभ थे और हमेशा गरीबों, किसानों, दलित और शोषित-वंचित वर्ग की आवाज बनकर सामने आए। उनके निधन से पार्टी को गहरी क्षति हुई है जिसे पूरा करना कठिन है। सभा में अन्य ...