सिमडेगा, सितम्बर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पुलिस और झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली के सहयोग से नाबालिग बच्ची सही सलामत अपने घर पहुंची है। फिरोज अली ने बताया कि बसिया थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बच्ची केलाघाघ डैम पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि लोगो ने डैम के पास एक बच्ची के घुमने की सूचना दी। सूचना के आलोक में वे तुरंत केलाघाघ डैम पहुंचे और बच्ची को सदर थाना में दे दिया। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक ने बच्ची से बात करते हुए जो थोड़ी मोड़ी जानकारी मिली उसके आधार पर खोजबीन शुरु की और अंत में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि बच्ची को परिजनो के हवाले कर दिया गया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...