गिरडीह, फरवरी 26 -- गिरिडीह। पिछले दिनों शहर के श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम में इलाज के दौरान झामुमो नेता सह पांडेयडीह निवासी प्रदोष कुमार के बड़े भाई संतोष शर्मा की मौत प्रकरण पर हाई लेबल कमेटी गठित हो सकती है। मंगलवार को झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख संजय सिंह ने बैठक कर नगर और मुफ्फसिल थाना इंचार्ज से इस पर प्राथमिकी के बाद की कार्रवाई की सुध ली। इस पर इंचार्ज द्वारा बताया गया कि जांच की जा रही है। कार्रवाई न्याय संगत होगी। कमेटी करें जांच, इसमें रहे मेडिकल अधिकारी बैठक के बाद संजय सिंह और अजीत कुमार पप्पू ने कहा कि इस प्रकरण पर डीसी और सीएस से कमेटी बनाकर जांच की अपील की गई है। इस कमेटी में एसडीएम सदर, सिविल सर्जन के अलावा धनबाद मेडिकल कॉलेज से अधिकारी को शामिल करने का आग्राह किया गया है। बैठक में शाहनवाज अंसारी, सुमित कुमार, नौशाद अहमद ...