धनबाद, जुलाई 18 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। अंगारपथरा छपरियाटांड़ बस्ती में बुधवार की देर रात बारिश के कारण झामुमो के वार्ड पांच के अध्यक्ष मन्नू चौहान के घर की दीवार गिरने से दहशत व्याप्त हो गया। आवाज के साथ दीवार गिरने से पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर रात घर के परिजन जब सोए थे, तभी जोरदार आवाज के साथ दीवार गिर पड़ी। उक्त कमरे में मन्नू की छह वर्षीय भतीजी साक्षी सोई थी, जो आवाज सुनकर भाग कर जान बचाई। बताया कि दीवार गिरने से टीवी, बर्तन, खाद्य सामग्री, पूजा का सामान आदि बर्बाद हो गए। सूचना पाकर झामुमो नेता रतिलाल टुडू, बाघमारा प्रखंड उपाध्यक्ष घंटु त्रिगुणायत, रौनक सिन्हा, जानकी यादव, लालू साव आदि पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...