आदित्यपुर, जनवरी 9 -- चांडिल, संवाददाता। झामुमो जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू के अपहरण मामले में चांडिल थाना में अज्ञात चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। टुडू के बयान पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर, बुधवार को बैद्यनाथ टुडू को मुक्त कराने के बाद पुलिस ने रात्रि करीब दो बजे चांडिल सीएचसी में इलाज करा गुरुवार तड़के तीन बजे उनके घर चांडिल के वनडीह पहुंचा दिया। अपहरणकर्ताओं ने बैद्यनाथ टुडू के साथ मारपीट भी की थी, जिससे उनके चेहरे पर जख्म के निशान हैं। घटना के बाद झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने घटना की जांच कर अपहरणकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय ...