सिमडेगा, नवम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झामुमो नेता मंगलवार को जिला सचिव शफीक खाान के नेतृत्व में घाटशिला चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए। जिला सचिव अपनी पूरी टीम के साथ चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए रवाना हो गए। जिला सचिव ने कहा कि जनता से सीधी संवाद, मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित करना और उनकी समस्याओं को समझना। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि के क्षेत्र में किए गए कार्यों को प्रमुखता से बताना। घाटशिला चुनाव प्रचार में जाने वाले पदधारियों में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रोस तिमा सोरेंग, द्रीय समिति सदस्य बिरजो कंडुलना, सुनील खेस, अनिल तिर्की, ओस्कर डांग आदि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...