जमशेदपुर, जुलाई 13 -- पटमदा में कई दिनों से लगातार हुई बारिश से बांगुड़दा व नूतनडीह गांव में कई कच्चे मकान ध्वस्त व जर्जर हो चुके हैं। कार्यकर्ताओं की सूचना पर शनिवार को पटमदा पहुंचे झामुमो दलित मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष अजय रजक ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर एक दर्जन लोगों को दो-दो तिरपाल उपलब्ध कराया। अजय रजक ने बताया कि झामुमो नेता आनंदमय महतो व मंटू महतो की सूचना पर नूतनडीह एवं बांगुड़दा गांव पहुंचे थे। इस दौरान टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारी अभिषेक मुखी, झामुमो नेता प्रीतम हेंब्रम, सामद अंसारी, खुद्दू उरांव, आनंदमय महतो, मंटू रजक, अबोध कालिंदी व दीपंकर माझी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...