गिरडीह, अगस्त 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा देवरी प्रखण्ड समिति के द्वारा शुक्रवार को झामुमो के नव नियुक्त जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा और संगठन सचिव अनिल चौधरी का झामुमो कार्यालय देवरी में स्वागत किया गया। प्रखण्ड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी और प्रखण्ड सचिव रघु मरांडी ने दोनों नेताओं को हरा गमछा ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी ने कहा कि जिला कमेटी में कृष्ण मुरारी शर्मा और अनिल चौधरी के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी और देवरी प्रखंड को भी इसका लाभ होगा। प्रखण्ड सचिव रघु मरांडी ने कहा कि दोनों की नियुक्ति से देवरी प्रखंड में खुशी का माहौल है। झामुमो के प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार गरीबों, युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने महिला सश...