कोडरमा, अगस्त 28 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सोमवार को कोडरमा पहुँचे। उन्होंने तिलैया डैम स्थित झील रेस्टोरेंट के पास बने एडवेंचर पार्क का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पांडे ने संगठन की मजबूती और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के मनमानी रवैये और नियमों के खिलाफ हो रहे कार्यों की जानकारी भी मंत्री को दी। साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों के अंचल कार्यों पर भी विस्तार से जानकारी साझा की। इस अवसर पर जिला सचिव माइकल कुजूर, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक नवीन चंद्रवंशी, रविंद्र शांडिल्य, श्याम देव यादव, कामेश्वर भारती, जिला संगठन सचिव संजय साजन, छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधाकर ...