पाकुड़, अगस्त 7 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ नगर कमेटी की ओर से गुरूवार को दिशोम गुरु वीर शिबू सोरेन के आत्मा के शांति के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं ने हरिणडांगा बाजार के बापू पुस्तकालय में शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा में केंद्रीय समिति सदस्य सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। वहीं सभी मौजूद कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष कदम रसूल, जिला संगठन सचिव जुहूर आलम, कार्यालय सचिव मिथिलेश घोष, जिला कमेटी सदस्य बिरेन घोष, नगर सचिव नूर आलम, नगर उपाध्यक्ष रियाज अंसारी, संयुक्य सचिव राजेश यादव, अब्दुल लतीफ, दयानन्द भगत, कमल ...