कोडरमा, फरवरी 17 -- कोडरमा । झामुमो झुमरी तिलैया नगर कमेटी का चुनाव नगर प्रभारी केंद्रीय कमेटी सदस्य गंगा यादव, संजय पांडेय, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष निर्मला तिवारी की देखरेख में होगा। पूर्व में हुए चुनाव को स्थगित करते हुए फिर से चुनाव कराया जाएगा। पार्टी नेता गंगा यादव ने बताया कि नगर परिषद में 28 वार्ड है। चुनाव की प्रक्रिया के तहत 28 वार्ड अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों की सूची मांगी गई, तो अखबार के कटिंग द्वारा 28 वार्ड का गठन दिखाया गया। लेकिन धरातल पर बैठक में मात्र नौ वार्ड अध्यक्ष, मात्र पांच वार्ड सदस्य ही मौजूद थे। एक भी कार्यकारिणी सदस्य नहीं बनाया गया। जबकि वार्ड अध्यक्ष सहित 60 पदाधिकारियों की उपस्थिति जरूरी थी। नगर कमेटी 28 वार्ड का गठन भी नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में नगर कमेटी का चुनाव स्थगित किया गया है। निर्देश दिया गया ...