साहिबगंज, जुलाई 25 -- राजमहल, प्रतिनिधि। पंचायत क्षेत्र के 1 से 14 नंबर के बीच विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर झामुमो नगर अध्यक्ष मोहम्मद आजाद ने नपं कार्यालय में एई फैजल अमन को ज्ञापन देखकर समस्याओं का अवगत कराया और जल्द से जल्द समाधान करने का मांग किया है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया है कि सभी 14 वार्डों में बिजली खंभा में लाइट की व्यवस्था हो, संभावित बाढ़ और बरसात को देखते हुए सभी जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, 14 वार्डों में लगभग जगह पर जल जमाव की समस्या काफी पुरानी समस्या है इसे जल्द से जल्द निकासी का रास्ता निकाल कर व्यवस्थित करना, नियमित साफ सफाई रोजाना करने सहित होल्डिंग टैक्स में किसी प्रकार की वृद्धि न हो आदि अन्य समस्याओं का समाधान का मांग किया हैं। मौके पर नगर सचिव स्मित चौरसिया, राजीव बर्मन, आंनद हजारी आदि अन्य उपस्थित ...