चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झामुमो चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष पद पर अंतिम रायसुमारी के लिए सोमवार को चक्रधरपुर वन विश्रामागार में एक बैठक हुई। जिला अध्यक्ष अध्यक्ष सोना राम देवगम की अगुआई में आयोजित जिला संयोजक मंडली की बैठक में वसीम अकरम हुसैन के नाम पर अंतिम रायसुमारी की गई और उसका प्रस्ताव केंद्रीय कमेटी को भेजा गया। जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला सचिव राहुल आदित्य, केंद्रीय सदस्य सह झारखंड चिह्नितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो उपस्थित थे। वहीं विधायक सुखराम उरांव विधानसभा सत्र होने के कारण अनुपस्थित थे। उनकी जगह उनके नगर प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू उपस्थित थे। साथ ही बैठक में जिला सदस्य बबलू खान भी उपस्थित होकर अपना समर्थन वसीम अकरम हुसैन को देने की घोषणा की। इसके बाद सर्वसम्मति से...