चतरा, अगस्त 24 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। झामुमो युवा मोर्चा का गठन करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष नीलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा ने युवा मोर्चा नेतृत्व पूरे जिले में उनके हाथों सौंप दिया है। इटखोरी प्रखंड से भी युवा मोर्चा में दो झामुमो कार्यकर्ताओं को जगह मिली है। जिसमें बंटी आलम सचिव तो बबलू दांगी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बबलू दांगी ने कहा कि हर समाज और हर तबके के लोग झामुमो पार्टी में अब आ रहे हैं। जो चतरा जिले में संगठन विस्तार को दर्शाता है। जिलाध्यक्ष राहुल यादव को बनाया गया है। तीनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति आभार प्रगट किया है। साथ ही कहा कि संगठन ने जो विश्वास उन पर दिखाया है। उसे संगठन के लिए समर्पित भाव से कार्य कर कायम रखूंगा। युवा शिक्षित व कौशल युक्त है और ऐसे में अगर राजनीति से सीधा उनका जुड़ाव हुआ, तो वे संगठन क...