बोकारो, जून 16 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय कमेटी ने बोकारो जिला कमेटी का विस्तार करते हुए गोमिया के सक्रिय कार्यकर्ता अमित पासवान को सह-सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इसकी घोषणा पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने की। सह-सचिव बनाए जाने के बाद अमित पासवान को झामुमो कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इस अवसर पर श्री पासवान ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को और अधिक मजबूत व गतिशील बनाने के साथ-साथ राज्य सरकार और कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री योगेंद्र प्रसाद के प्रति आभार भी प्रकट किया। श्री पासवान को बधाई देने वालों में झामुमो गोमिया प्रखंड कमेटी के कार...