बोकारो, मई 13 -- चास प्रतिनिधि। माराफारी के महाबीर चौक सहित सटे क्षेत्रों का झामुमो जिला कमेटी ने निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचीन हनुमान मंदिर में कमेटी ने पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्रीय खुशहाली की कामना किया। स्थानीय से क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए जल्द निपटारे का भरोसा दिया। इसके अलावे सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं पर आमजनों से जानकारी लेते हुए समाज के अंतिम वक्ति तक सरकारी योजनाओं की लाभ पहुंचाने की बात कही। अवसर पर जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी, बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल, मस्तान अंसारी, रामदयाल सिंह , फारूख अन्सारी, राजबब्बर गुप्ता, सुमन वर्मा , मांगा राम, आलम खान, सोनू, सलीम, लाल मोहन हेंम्ब्रम, फिरोज अंसारी, दीपक कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...