चाईबासा, जून 28 -- चाईबासा। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए झामुमो ने जिले के सभी प्रखंड व नगर में निगरानी समिति का गठन किया है। यह जानकारी झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने दी है। श्री लागुरी ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम द्वारा समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि योजनाओं को लेकर आए दिन नगर व प्रखंडों से शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर जिला झामुमो गंभीर है। जिला में अबुआ आवास और मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में पारदर्शिता लाना जरूरी है। जनता का हमेशा शिकायत रही है कि प्रखंड और नगर पालिका क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं में वंचित किया जा रहा है। इसी को लेकर जिला झामुमो ने एक निगरानी समिति का गठन किया है जिसमें चाईबासा नगर ...