कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति कोडरमा के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने अपने आवासीय कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि "स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह दिन हमें उन्हें नमन करने का अवसर देता है। स्वतंत्रता दिवस हमें एकजुट होकर सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई - हम सभी एक हैं, यही इसका सार है।" कार्यक्रम में केंद्रीय समिति सदस्य बैजनाथ मेहता, संजय पांडे, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, मोहम्मद खलील, अब्दुल कुदुस, शशिकांत पांडे, संजय कुमार साजन, गुड़िया देवी, छोटेलाल विश्वकर्मा, छात्र मोर्चा जिला अध्य...