रांची, जून 6 -- खूंटी, संवाददाता। झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद को हटाने की मांग को लेकर झामुमो के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को खूंटी के तिरला में हुई। बैठक में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद को हटाए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कराने की मांग को लेकर खूंटी विधायक रामसूर्या को ज्ञापन सौंपने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में निर्णय किया गया कि यदि मुख्यमंत्री इस मामले में झामुमो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने का समय नहीं देंगे, तब खूंटी व तोरपा में जन आक्रोश मार्च भी निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में केंद्रीय सदस्य जिला उपाध्यक्ष मगन मंजित तिडू, केंद्रीय सदस्य हेमंत तोपनो, पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विजय सांगा, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष नंदराम मुंडा, कर्...