रांची, अप्रैल 25 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला समिति की अहम बैठक शुक्रवार को खूंटी डाकबंगला में हुई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो के केंद्रीय सदस्य डॉ हेमंत तोपनो ने की। बैठक में झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद को हटाने की पुरानी मांग को लेकर जोरदार आंदोलन छेड़ने पर चर्चा हुई। झामुमो कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिलाध्यक्ष को बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड अधिवेशन के बाद बदलाव का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में गहरा असंतोष व्याप्त है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 अप्रैल को कचहरी मैदान से नेताजी चौक तक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इस रैली के जरिए नेतृत्व को कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत कराया जाएगा। बैठक में डॉ हेमंत तोपनो के ...