बोकारो, मई 30 -- गुरूवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने बयान जारी कर कहा कि बोकारो हवाई अड्डे को चालू करने की हमारी मांग के बाद अब भाजपा नेताओं की नींद खुली है। 2014 से 2024 तक बोकारो के विधायक रहे पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने सिर्फ फोटो खिंचवाने का काम किया। 2018 में जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास हुआ, पर आज तक एयरपोर्ट चालू नहीं हो सका। झामुमो नेता मंटू यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य दोनों में भाजपा की सरकार होने के बावजूद उस समय कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मंटू यादव ने कहा कि धनबाद सांसद व भाजपा नेताओं के दबाव में बोकारो स्टील प्लांट ने डीजीसीए से लाइसेंस अप्लाई करने के लिए फॉर्म भरने में ही 1 साल से अधिक समय लगा दिया। अब जबकि झामुमो ने एयरपोर्ट को धनबाद शिफ्ट करने की साजिश का पर्दाफाश किया और दिशोम गुरू शिब...