बोकारो, फरवरी 28 -- जैनामोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला में गुरुवार को झामुमो जरीडीह प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ताओ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बतौर चुनाव प्रवेक्षक मनोहर मुर्मू ने किया। इस दौरान प्रखंड कमिटी के पूर्नगठन को लेकर बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। आयोजित बैठक में विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्य शामिल हुए। प्रखंड कमेटी के तीन प्रमुख पद अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए नामो का प्रस्ताव लेकर केन्द्रीय कमेटी को सूचिबद्ध किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए के पांच नाम पंकज मराण्डी, अमीत सोरेन, सोमर मुंड़ा, अजय किस्कू व नंदलाल मुर्मू, सचिव पद के लिए अजाद अंसारी तथा अतुल रजवार वही कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन नाम दिगम सोरेन, सोहन मुर्मू व दिनेश मराण्डी का नाम अनुशंसा कर केन्द्रीय कमेटी को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...