बोकारो, अगस्त 20 -- गोमिया। झामुमो गोमिया प्रखंड कमेटी के द्वारा मंगलवार को ललपनिया के केरी शहीद चौक में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी ने की। इसपार्टी कार्यकर्ताओं और प्राथमिक विद्यालय केरी के छात्र-छात्राओं ने दिवंगत मंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धासुमन अर्पित किया। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से जहां राज्य की आम जनता व आदिवासी समुदाय शोकाकुल है, वहीं अब शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन का निधन होना राज्य और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी कमी पार्टी और समाज हमेशा महसूस करेगा। श्यामदेव सोरेन, अनिल हांसदा, बाबुचंद बेसरा, ऐतोराम किस्कू, चंद्रदे...