धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद झामुमो धनबाद महानगर समिति की बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक सुदृढ़ एवं सक्रिय बनाने पर जोर दिया गया। इसके लिए रणनीति बनाई गई। जमीनी स्तर पर जनसंपर्क अभियान संचालित किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान की अध्यक्षता में धनबाद सर्किट हाउस में हुई बैठक में संकल्प लिया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जन कल्याणकारी योजनाओं और अधिकार-आधारित पहलों को हर घर तक पहुंचाया जाएगा। केंद्रीय सदस्य डॉ नीलम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के साथ खड़े रहने का आह्वान किया। मौके पर केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो, अजय रवानी, तपन तिवारी, राज आनंद सिंह, हरीश सिंह, समीर रवानी, देबू महतो, राजू प्रमाणिक, नईम अंसारी, वकील दास, मदन राम, टिंकू सरकार, शोषण चौधरी, सुधीर यादव, जितेंद्र पासवान, कुणाल कुमार, कालो साव, राकेश शर्मा, राकेश वल...