घाटशिला, अक्टूबर 17 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला विधान सभा उप चुनाव के पांचवें दिन शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन अनुमंडल कार्यालय में अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सोमेश सोरेन के नामांकन दाखिल करने के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री व विधायक के मौजूद रहने की संभावना हैं। नामांकन के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दाहीगोड़ा सकर्स मैदान में चुनावी सभा को भी दिन के डेढ़ बजे संबोधित करेंगे। इसे लेकर सकर्स मैदान में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। नामांकन को एतिहासिक बनाने को लेकर झामुमो कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी और बताया जा रहा है कि सभा में 8 से 10 हजार लोगों के आने की संभावना है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल के नामांकन सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष आदि...