गढ़वा, अक्टूबर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने तंज करते हुए कहा कि गढ़वा में चुनाव हारने के बाद भी झामुमो के लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा में भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के निरंतर प्रयासों से ही विकास कार्य हो रहे हैं जबकि झामुमो के लोग सड़क निर्माण के पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचारित कर रहे हैं। रितेश ने स्पष्ट किया कि भाजपा विधायक और सांसद के संयुक्त प्रयासों से ही गढ़वा में विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है जबकि झामुमो केवल झूठी उपलब्धियों का ढोंग कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। रितेश ने यह भी कहा कि जब गढ़वा में झामुमो के विधायक थे तब भी वह केंद्र सरकार की योजनाओं का श्रेय खुद लेने की कोशिश करते थे, जबकि असल में उनका कोई योगदान नहीं था। उ...