चक्रधरपुर, मई 29 -- गोइलकेरा।गोइलकेरा निवासी झामुमो के युवा कार्यकर्ता 30 वर्षीय आयुब ओड़िया का आकस्मिक निधन हो गया। बुधवार की देर शाम सूचना मिलने के बाद गुरूवार की अहले सुबह करीब छह बजे सांसद जोबा माझी श्रद्धांजलि देने गोइलकेरा पहुंच गई। क्रिस्तान टोली स्थित आवास पहुंच सांसद ने आयुब ओड़िया के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सांसद ने युवा कार्यकर्ता के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सांसद ने परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाते हुए कहा दुख की घड़ी में पूरा पार्टी आपके साथ है। वहीं स्थानीय विधायक जगत माझी क्षेत्र से बाहर होने के कारण अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंच सके। लेकिन उन्होंने आयुब के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा पार्टी ने एक ऊर्जावान कार्यकर्ता को खो दिया है। उनके न...