चाईबासा, नवम्बर 4 -- चाईबासा। झामुमो के जिला सचिव राहुल आदित्य ने झामुमो से निष्कासित संयुक्त सचिव सुनील सिरका पर फेसबुक आइडी में अश्लील फोटो डालने का सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आपराधिक साजिश के तहत जानबुझकर झामुमो संगठन को बदनाम करने एवं पार्टी की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उन्होंने अपने आइडी से अश्लील तसवीर पोस्ट किया है। 31 अक्तूबर 2025 को दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि मेरे ई-मेल आइडी से बनाया गया पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति का अधिकृति फेसबुक पेज झामुमो के नाम से चल रहा है। 30 अक्तूबर को झामुमो जिला समिति द्वारा भाजपा नेताओं का पुतला दहन कार्यक्रम से संबंधित वीडियो मैंने फेसबुक पेज में पोस्ट किया था। 31 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे करीब झामुमो से निष्कासित पूर्व जिला संयुक्त सचिव सुनील सिरका ने अपने फ...