घाटशिला, अक्टूबर 12 -- घाटशिला, संवाददाता। झामुमो का विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन आयोजन करने को लेकर शनिवार को पावड़ा स्थित एक निजी होटल में शनिवार को बैठक हुई। इस बैठक में राज्य के भूमि सुधार सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने बूथ अध्यक्ष से बूथ कमेटी की जानकारी ली, वहीं सभी अध्यक्ष, सचिव ने बूथ की जानकारी साझा की। मंत्री ने कार्यकर्ताओं को कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से बूथ में कहां कमी है, उस कमी को कैसे पूरा करना है, इसकी जानकारी लेने आया हूं, ताकि पार्टी स्तर पर बात रख सकूं, इसके साथ ही उन दिक्कतों को शीघ्र दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि घाटशिला विधान सभा सीट सभी दलों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना है, लेकिन यह हमारी परंपरागत सीट है और इस सीट को हम हर हाल में काफी अंतर से जीतेंगे, चाहे विपक्षी पार्टी कितना भी दम क्यों ना लगा ले। झामुमो के पा...