घाटशिला, मार्च 1 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी पहली पंचायत सम्मेलन पर्यवेक्षक विक्रम सोरेन और अर्जुन चंद्र हाँसदा की उपस्थिति में तथा सालखू किस्कु की अध्यक्षता में सर्बिला गांव के धुमकूडीया भवन में संपन्न हुई। शनिवार की बैठक में पिछले तीन वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा समिति मंडल ने प्रस्तुत किया एवं सदस्यों ने बारी-बारी से अपने-अपने विचार रखें। बैठक में पार्टी को मजबूत करने के लिए तथा जन-जन तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श किया गया । पंचायत के सभी लोगों को एक छत के नीचे लाने की सभी से प्रयास करने की अपील की गई । पार्टी को पार्टी संविधान के अनुसार पंचायत समिति का पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव लाया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की और पंचायत समिति के लिए नए पदाधिकारी का चयन किया ग...