चतरा, जुलाई 2 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। झामुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नीलेश ज्ञासेन ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके आगमन पर प्रखण्ड कार्यालय के समीप भद्रकाली मंदिर के द्वार पर झामुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू केसरी के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया । इस दौरान उन्होंने माता के मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात पंचमुखी जी हनुमानजी मंदिर, शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर, राम जानकी मंदिर, कौठेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य देवालय में पूजा अर्चना किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि माता भद्रकाली का आशीर्वाद लेने आया हूं। साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य जल्द ठीक होने की कामना भी किया। उन्होंने आगे बताया कि जिले की पंचायत से लेकर प्रखण्ड स्तर पर बेहतर कार्य करें ताकि ...