धनबाद, जनवरी 16 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। भेलाटांड़ बस्ती में आयोजित एक सादे समारोह में शुक्रवार को झामुमो के कतरास नगर अध्यक्ष सुमित महतो ने दो सौ कंबल का वितरण किया। भेलाटांड़ सहित आधा दर्जन टोला मुहल्ला के विभिन महिला, पुरूष, दिव्यांग सहित जरूरतमंद लोगों को कंबल व नए वर्ष का केलेंडर सौपा गया। सुमित ने ग्रामीणों को आश्वस्त‌ किया कि गांव में हर समस्या दुख सुख में वे साथ है। जब भी उनकी जहां जरूरत पड़ेगी वहां वह साथ है और रहेंगे। मौके पर जनक लाल, कृष्णा हरि, दीपक महतो, ताराचंद महतो, रोशन सिंह आदि उपस्थित थे। चित्र

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...