साहिबगंज, जून 18 -- बरहेट। झामुमो के जिला व प्रखंड कमेटी के नए पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह मंगलवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में हुआ। मौके पर जिला कमेटी व झारखंड युवा मोर्चा के नव नियुक्त पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंटकर एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी , जिला संगठन सचिव छवि हेम्ब्रम, जिला कार्यकारिणी सदस्य नजरूल इस्लाम व जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू को प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मुर्मू, अब्दुल मजीद, लखीराम हांसदा, मो. एजाज, बाबूधन टूडू, पार्वती हांसदा, मोनिका, रेजाउल रहमान, रमेश ने अंगवस्त्र देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया । उधर, झारखंड युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष देव सोरेन एवं मो. अली को गुंजन सिंघानिया, जिशू मरांडी, मो. शमीम अंसारी एवं तोनल किस्कू ने अंग वस्त्र देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। मंच का ...