गिरडीह, मई 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर 27 मई को गिरिडीह शहर के टावर चौक में झामुमो के एक दिवसीय धरना कार्यक्रम की सफलता को लेकर बेंगाबाद में इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। झामुमो के बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू टाइगर ने इस बात की जानकारी दी। कहा कि धरना कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरूवार को बेंगाबाद में झामुमो प्रखंड कमेटी के सदस्यों की एक औपचारिक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम है। धरना के माध्यम से सबसे पहले सरना कोड लागू करो फिर जाति आधारित जनगणना कराने की मांग को जोरदार ढंग से उठाया जाएगा। कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होनेवाले धरना कार्यक्रम की सफलता को लेकर बेंगाबाद में जगह-जगह पर ...