चतरा, दिसम्बर 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। झामुमो के जिला अध्यक्ष नीलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा ने सेरनदाग में पिछले दो दिनों से अनशन पर बैठे कामेश्वर गुप्ता समेत 15 अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन स्थगित करवाया। बताया गया शुक्रवार को अंचल द्वारा रेलवे लाइन के सवाल पर कथित तौर पर बाजबरन किये गये ग्राम सभा को स्थगित करवाने को लेकर सेरनदाग के ग्रामीणों ने अनशन आरंभ किया था। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि झामुमो जिला अध्यक्ष नीलेश के कड़े आक्रामक रुख अख्तियार करने पर सीओ द्वारा ग्राम सभा का स्थगित पत्र निर्गत किया गया। लिहाजा अनशनकारियों ने देर शाम अनशन स्थगित कर दिया।इधर झामुमो के जिला अध्यक्ष का कहना है कि सेरनदाग के ग्रामीणों के साथ न्याय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...