चतरा, अक्टूबर 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। चतरा में कार्यकता सम्मेलन में भाग लेने जा रहे झामुमो के केन्द्रीय सचिव विनोद पांडेय व मंत्री दर्जा प्राप्त फागु बेसरा, केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य संजीव बेदिया समेत अन्य ने टंडवा स्थित आस्था के स्थल चुन्दरु स्थित सूर्य मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान सुर्य मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता ने शॉल व प्रस्तावित मंदिर नव निर्माण के प्रतीक चित्र भेंट कर स्वागत किया तथा चुन्दरू धाम को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने में पहल की मांग की। इससे पहले झामुमो के वरिष्ट नेताओं ने चुंदरु बाबा स्थल व सूर्य मंदिर में टेका माथा तथा क्षेत्र में खुशहाली का कामना की।मौके पर कल्याणपुर के पुर्व मुखिया सरोज देवी, कबरा पंचायत के पंसस नितेश राणा समेत दर्जनो जेएमएम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...