चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- बंदगांव।बंदगांव प्रखंड की कराईकेला पंचायत कराईकेला गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में शनिवार को झामुमो की बैठक हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं झामुमो नेता राम लाल मुंडा तथा झामुमो प्रवक्ता दिनेश जेना,झामुमो वरिष्ठ नेता रंजीत मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान संगठन मजबूती पर विचार विमर्श किया गया.साथ ही कराईकेला व हुडंगदा पंचायत समिति का गठन किया। जहां कराईकेला के पर्यवेक्षक अरूप चटर्जी के उपस्थित में पंचायत समिति का गठन किया गया। सर्वसहमति से अध्यक्ष सुभाष कालिंदी,सचिव कमल महंती,कोषाध्यक्ष निर्भीक महतो को बनाया गया.वहीं हुडंगदा पंचायत में पर्यवेक्षक रंजीत मंडल की उपस्थिति में साधु चरण बोदरा को अध्यक्ष,गंगा बोदरा को सचिव, बूये बोदरा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान झामुमो नेता रामलाल म...