धनबाद, मई 6 -- धनबाद झामुमो केंद्रीय कमेटी की घोषणा सोमवार को की गई। कमेटी में धनबाद से सिर्फ टुंडी विधायक मथुरा महतो को जगह मिली है। उन्हें केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। पहली बार केंद्रीय अध्यक्ष बने हेमंत सोरेन ने अपनी कमेटी की घोषणा कर दी। टीम में सात उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इससे पहले केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई थी, जिसमें धनबाद से छह नेताओं को जगह मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...