घाटशिला, अक्टूबर 14 -- घाटशिला, संवाददाता। आपके एक वोट की चोट की गूंज घाटशिला विधान सभा में ही नहीं पूरे राज्य में गूंजेगी, क्योंकि इस सीट को झामुमो हार जाती है तो राज्य से घूसखोरी, भष्ट्राचारी और बेईमानों पर लगाम लगेगा। घाटशिला सीट पर पूरे राज्य की जनता की नजर है और आप अपना बहुमूल्य वोट भाजपा को देकर राज्य से बेरोगजारी, भय, भूख और भष्ट्राचार को मिटायें। यह बातें सोमवार को भाजपा के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने नेताजी नगर भवन में कहीं। उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार में बिना पैसे के ना ब्लॉक में काम होता है, ना उपायुक्त कार्यालय में, हद तो तब हो जाती है, जब अधिकारी बेधड़क कहते हैं कि हम भी ऊपर से घूस देकर आये हैं तो आप से क्यों नहीं लेंगे। झारखंड अलग राज्य भाजपा की ही देन है,...